NSA अजीत डोभाल ने की मॉस्को में पुतिन से मुलाकात, रूसी राष्ट्रपति से इन मुद्दों पर की चर्चा
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने गुरुवार (7अगस्त, 2025) को मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. यह बैठक भारत और रूस के बीच ऊर्जा और रक्षा सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी. डोभाल बुधवार को मॉस्को पहुंचे थे और उन्होंने पहले ही संकेत दिया था कि पुतिन वर्ष के अंत में भारत की यात्रा कर सकते हैं.
रूसी सुरक्षा परिषद सचिव से भी हुई अहम बातचीत
इससे पहले दिन में डोभाल ने रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगू से भी मुलाकात की. शोइगू ने कहा कि भारत और रूस के बीच “मजबूत और समय की कसौटी पर खरे” दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लिए यह अहम है कि वे राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच नई उच्च स्तरीय वार्ता का समय तय करें.
🇷🇺🇮🇳 #Russia’s President Vladimir Putin received #India’s National Security Advisor Ajit Kumar Doval at the Kremlin.#RussiaIndia#DruzhbaDosti@PMOIndia @narendramodi pic.twitter.com/d9Kx3OwyoY
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) August 7, 2025
भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी पर जोर
शोइगू ने कहा कि मॉस्को के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि भारत के साथ विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को हर तरह से मजबूत किया जाए. यह साझेदारी आपसी सम्मान, विश्वास, एक-दूसरे के हितों का समान विचार और साझा एजेंडे को बढ़ावा देने की इच्छा पर आधारित है.
साझा चुनौतियों से निपटने में सहयोग
रूसी सुरक्षा परिषद सचिव ने यह भी कहा कि दोनों देश आधुनिक समय की चुनौतियों और खतरों से मिलकर निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत और रूस कई दशकों से सुरक्षा, रक्षा, ऊर्जा और तकनीकी क्षेत्रों में एक-दूसरे के साथ रणनीतिक रूप से जुड़े हुए हैं.
Source link
ajit doval,Vladimir Putin,Russia India ties,Defence cooperation,Energy deal,Strategic partnership, Sergey Shoigu, PM Modi, NSA India, Moscow visit,अजित डोभाल, व्लादिमीर पुतिन, रूस भारत संबंध, रक्षा सहयोग, ऊर्जा समझौता, रणनीतिक साझेदारी, सर्गेई शोइगू, पीएम मोदी, एनएसए भारत, मास्को दौरा