‘कांग्रेस ने पाकिस्तान को PoK दिया था, भाजपा सरकार उसे वापस लाएगी’, राज्यसभा में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया और भाजपा सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) को वापस लाएगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कोई हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता. उन्होंने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद भगवा आतंकवाद विमर्श बनाने के लिए भी कांग्रेस पर निशाना साधा.
शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस को आतंकवाद के बारे में भाजपा से सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है और सत्ता में रहते हुए उसने इस समस्या से निपटने के लिए कभी कोई ठोस नीति नहीं अपनाई. शाह ऑपरेशन सिंदूर पर उच्च सदन में हुई विशेष चर्चा का जवाब दे रहे थे.
अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला
गृह मंत्री ने चीन से संबंधित विदेश नीति को लेकर सवाल उठाने के लिए भी कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि विपक्षी दल का चीन प्रेम 1960 के दशक से चला आ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की प्राथमिकता देश की सुरक्षा नहीं है. उसका मकसद केवल वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति है. आतंकवाद ने भारत में जड़ें जमाईं, फैला और बढ़ा. इसका एकमात्र कारण कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति और कमजोर नीतियां हैं.’’
शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर किसी के कहने पर नहीं रोका गया था, बल्कि जब पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हो गया तो उसके डीजीएमओ ने फोन करके कहा, ‘‘बहुत हो गया.’’ उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि लोगों को धर्म के आधार पर मारा गया और यह उनके लिए बेहद दुखद है.
जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा- शाह
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं इस सदन के माध्यम से आतंकवादियों से कहना चाहता हूं. जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा. यह मोदी जी का संकल्प है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले तीन आतंकवादी ऑपरेशन महादेव के तहत मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और इस हमले में उनकी संलिप्तता वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित कर ली गई है.”
यह भी पढ़ेंः ‘आपको पंडित नेहरू को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि…’, संजय राउत ने संसद में BJP के लिए ऐसा क्यों कहा?
Source link
AMIT SHAH, Rajya Sabha, MONSOON SESSION, PoK, Pakistan, amit shah in monsoon session, pakistan occupied kashmir, pok, union home minister amit shah, congress, rahul gandhi, mallikarjun kharge,अमित शाह, राज्यसभा, मानसून सत्र, पीओके, पाकिस्तान, मानसून सत्र में अमित शाह, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर, पीओके, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे