Viral: ब्रेकअप के बाद कार में एक साथ दिखे ईशा मालवीय और अभिषेक! वायरल हुआ वीडियो
Viral:बिग बॉस 17 में अपने रिश्ते और ब्रेकअप के कारण चर्चा में रहने वाले अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद दोनों के पैचअप की खबरें आग की तरह चारों ओर फैल गई है और लोग उनके पैचअप का कयास लगा रहे हैं.

ब्रेकअप के बाद साथ में दिखे ईशा और अभिषेक
टीवी इंडस्ट्री के दो मशहूर और चर्चित चेहरे अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है. बिग बॉस 17 में दोनों ने ब्रेकअप को लेकर बहुत लाइमलाइट बटोरी थी और अब एक बार फिर बहुत समय बाद दोनों को देखकर फैंस भी दंग रह गए और दोनों ने हाल ही में एक को बार फिर एक साथ देखा गया लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों को एक साथ कैमरे में चेहरा छुपाते देखा गया.बता दें कि टीवी शो ” उड़ारिया “के सेट पर दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. अभिषेक और ईशा मालवीय दोनों ने एक दूसरे को डेट किया लेकिन कुछ समय बाद उनका रिश्ता टूट गया और इसके बाद दोनों ने ” बिग बॉस 17″ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया जहां दोनों की दोस्ती और नोंक-झोंक ने सभी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर लिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर हाल ही में अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार एक कार में नज़र आ रहे है. वीडियो में जैसे ही ईशा कैमरे की तरफ देखती है तो वह अपना मुंह छिपा लेती है और उनके रिएक्शन के बाद अभिषेक भी एलर्ट हो जाते हैं और कैमरे से बचने की कोशिश करने लगते हैं. हालांकि दोनों को ही कैमरे में कैद कर लिया जाता है और दोनों की वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसपर लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे है.

लोगों ने दिया रिएक्शन
दोनों के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन दिया है और यह रिएक्शन मिला-जुला है. कुछ फैंस इन दोनों को साथ देखकर खुश नज़र आ रहे हैं वहीं कुछ ने इस मुलाकात को एक म्यूजिक वीडियो शूट से जोड़ा. अब यह तो क्लियर हो गया है कि ब्रेकअप के बाद एक बार फिर दोनों साथ काम कर रहे हैं और फिलहाल एक गानें की शूटिंग कर रहे है. बस इसी के चलते एक यूजर ने लिखा -” भले ही वह काम कर रहे हो लेकिन दोनों को साथ देखकर अच्छा लग रहा है.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -” इस तरह की अफवाह फैलाने की जरूरत नहीं है, दोनों एक म्यूजिक एल्बम के लिए साथ है.” बता दें कि लाफ्टर शेफ सीज़न 2 में ईशा, अभिषेक और समर्थन जूरेल दोनों हैरान रह गए थे और इस शो के दौरान ईशा को नजरंदाज करते दोनों का रिएक्शन वायरल हुआ था. हालांकि कि ईशा मालवीय के गाने ” शेकी-शेकी” के लिए अभिषेक ने उनको बधाई दी थी.
ये भी पढ़ें:Viral: रोती हुई एयरपोर्ट पर दिखाई दी ये एक्ट्रेस, विडियो हुआ तेज़ी से वायरल
The post Viral: ब्रेकअप के बाद कार में एक साथ दिखे ईशा मालवीय और अभिषेक! वायरल हुआ वीडियो appeared first on The Rajdharma News.
Source link
Abhishek,Abhishek and Isha viral video,Isha malviya,Samarth jurel,Viral,Viral video