Saiyaara movie is getting trolled a lot on social media!
Saiyaara:मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ” सैयारा” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है. इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी इस फिल्म को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसके पीछे की वजह फिल्म नहीं बल्कि थिएटर में मौजूद दर्शक है तो चलिए फटाफट जानते हैं कि आखिर क्यों हो रही सैयारा फिल्म जमकर ट्रोल?

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है “सैयारा”
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म “सैयारा” एक इंटेंस लव स्टोरी है और इस फिल्म को बाक्स आफिस पर शानदार रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म को जमकर ट्रोल किया जा रहा है जहां यूजर्स इसे तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है.इन दिनों सोशल मीडिया पर सैयारा फिल्म को देखने के बाद दर्शक अजीबो-गरीब रिएक्शन दे रहे हैं और कुछ तो फिल्म देखकर बेहोश हो गए और कुछ रो रहे है. कुछ सैयारा के गाने ही थिएटर में गा रहे है और इन्हीं फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं और इन्ही फैंस के रिएक्शन के कारण फिल्म “सैयारा” ट्रोल होने लगी है और पैपराजी पेज ” ताहिर जासूस” पर पोस्ट किए गए वीडियो में फैस का रिएक्शन नज़र आ रहा है.

लोगों ने दिया रिएक्शन
“सैयारा” फिल्म और उसके फैंस की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है. कुछ यूजर्स ने फिल्म के दर्शकों की रिएक्शंस पर चूटकी ली है जबकि और ने इसे शर्मनाक बताया है. एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए कहा -” ये पीढ़ी कितनी पागल है, फिल्म देखने के बाद बेहोश हो रही है.” एक अन्य यूजर ने हंसी मजाक वाले अंदाज में लिखा -” सरकार को हर स्क्रीनिंग के बाहर एम्बुलेंस और डाक्टर तैनात करने चाहिए, जिससे दर्शकों की जान बचाई जा सके.”

बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म “सैयारा” एक ड्रामा और लव स्टोरी फिल्म है. जिसमें म्यूजिशियन कृष कपूर और वाणी नाम की लड़की है. कृष का किरदार अहान पांडे निभा रहे हैं वहीं वाणी का किरदार अनीत पड्डा. इस फिल्म में वाणी को अल्जाइमर नाम की बीमारी हो जाती है जिससे वह सब कुछ भूलने लगती है और यही इस फिल्म की ट्रेजडी रहती है. फिल्म के गाने भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे है.
ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!
Source link
Ahaan Pandey,Aneet pedda,Mohit suri,Movie,Saiyaara,Saiyaara trolls,Troll