Saiyaara: थिएटर में शानदार प्रदर्शन के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म, जानें कहां
Saiyaara: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म “सैयारा” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अभिनेत्री अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भतीजे आहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने रिलीज के महज़ चार दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म की कहानी और एक्टर्स के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की धुंआधार कमाई
“सैयारा” फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म ने शानदार शुरुआत की और इसकी कमाई ने सभी को हैरान कर दिया. अहान पांडे और अनीता पड्डा की इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा को भी टक्कर दे सकती है. फिल्म की कहानी, निर्देशन, अभिनेताओं के अभिनय और गानों ने दर्शकों को इस फिल्म का दीवाना बना दिया है. फिल्म की कमाई भी लगातार बढ़ती ही जा रही है.

अहान पांडे और अनीता पड्डा की “सैयारा” फिल्म ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है और फिल्म रिलीज होने के बाद से लगातार ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों का भी इस फिल्म को जमकर प्यार मिल रहा है. एक्ट्रेस के अलावा फिल्म के डायरेक्टर की भी जमकर तारीफ हो रही है क्योंकि उनके निर्देशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म के गानों पर भी जमकर रील वायरल हो रही है.

ओटीटी पर रिलीज होगी “सैयारा”
फिल्म”सैयारा”, “एक विलेन” और “आशिकी 2″ जैसी फिल्मों के लिए फेमस डायरेक्टर मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी. वहीं इनमें ” सैयारा” ने सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है और दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ” एक विलेन” ने 16.70 करोड़ की कमाई की थी, “आशिकी 2” ने 6.10 करोड़ रूपए. वहीं “सैयारा ” फिल्म ने 21 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है और अब तक 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है.
ओटीटी पर रिलीज की बात करें तो ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद मोहित सूरी की ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक दे सकती है और ऐसा बताया जा रहा है कि इससे नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म की राइट्स को खरीद लिया है.
ये भी पढ़ें:Maa Trailer:रिलीज हुआ काजोल के हॉरर मायथेलॉजिकल फिल्म “मां” का ट्रेलर!
The post Saiyaara: थिएटर में शानदार प्रदर्शन के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म, जानें कहां appeared first on The Rajdharma News.
Source link
Ahaan Pandey,Anita Padda,Bollywood,Bollywood news,Mohit suri,Saiyaara,Saiyaara movie,Saiyaara movie review