आंध्र शराब घोटालाः YSRCP सांसद मिधुन रेड्डी की ACB अदालत में पेशी, एक अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
आंध्र प्रदेश के कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार YSRCP के लोकसभा सदस्य पीवी मिधुन रेड्डी को रविवार (20 जुलाई, 2025) को एक अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि रेड्डी को रविवार (20 जुलाई) को विजयवाड़ा स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) अदालत में पेश किया गया था.
वहीं, वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रविवार (20 जुलाई) को कथित शराब घोटाला मामले की निंदा करते हुए इसे विशुद्ध रूप से मीडिया के लिए गढ़ी गई मनगढ़ंत कहानी बताया. विशेष जांच दल (SIT) ने पिछली YSRCP सरकार के दौरान हुए कथित 3,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में रेड्डी को शनिवार (19 जुलाई) को गिरफ्तार किया था. इससे पहले, रविवार (20 जुलाई) की सुबह एसआईटी के अधिकारी मिधुन रेड्डी को विजयवाड़ा के एक सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी चिकित्सा जांच की.
मिधुन रेड्डी की गिरफ्तारी को लेकर बोले पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मेडिकल टीम को कोई स्वास्थ्य संबंधी जटिलता नहीं मिली, इसलिए कानूनी प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें अदालत में पेश किया गया.” कथित शराब घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार (19 जुलाई) को रेड्डी से कई घंटों तक पूछताछ की और इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे विजयवाड़ा में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. रेड्डी आंध्र प्रदेश के राजमपेट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
हमने मजबूती से इसका मुकाबला करने का लिया है संकल्प- YSRCP
वाईएसआरसीपी नेताओं ने इस गिरफ्तारी को विपक्षी आवाजों को निशाना बनाने जैसा बताया. पार्टी सूत्रों ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमने और मजबूती से इसका मुकाबला करने का संकल्प लिया है, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेतृत्व वाली राजग सरकार विपक्षी आवाजो को गलत तरीके से निशाना बना रही है.”
मिधुन रेड्डी की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
इस बीच, वाईएसआरसीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मिधुन रेड्डी की गिरफ्तारी की निंदा की. जगन मोहन रेड्डी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह कुछ और नहीं, बल्कि एक राजनीतिक साजिश है, जो जनता के साथ खड़े लोगों को चुप कराने के लिए बनाई गई है.”
जगन ने कहा कि यह मामला कथित तौर पर दबाव, धमकी, यातना, रिश्वत और प्रलोभन के माध्यम से जबरन स्वीकारोक्ति पर आधारित है. उन्होंने मिधुन रेड्डी की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि यह राजनीति से प्रेरित है.
उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, “कथित शराब घोटाला कुछ और नहीं बल्कि एक मनगढ़ंत कहानी है, जो पूरी तरह से मीडिया की नाटकीयता और वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बनाई गई है.”
यह भी पढ़ेंः ‘राजनीतिक दलों के बीच हो सौहार्दपूर्ण माहौल’, संसद के मानसून सत्र से पहले बोले उपराष्ट्रपति धनखड़
Source link
YSRCP, Midhun Reddy, Andhra Liquor Scam, Anti-Corruption Bureau, ysrcp mp midhun reddy, ysrcp chief jagan mohan reddy, andhra pradesh liquor scam, andhra police SIT, TDP,वाईएसआरसीपी, मिधुन रेड्डी, आंध्र शराब घोटाला, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, वाईएसआरसीपी सांसद मिधुन रेड्डी, वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी, आंध्र प्रदेश शराब घोटाला, आंध्र पुलिस एसआईटी, टीडीपी