‘किसी भी नैरेटिव से प्रभावित न हों’, केंद्र सरकार से विपक्ष की मांग के बीच बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार (19 जुलाई, 2025) को कहा कि लोगों को किसी भी नैरेटिव से प्रभावित नहीं होना चाहिए क्योंकि दुनिया की कोई भी ताकत भारत को यह निर्देश नहीं दे सकती कि उसे अपने मामलों को कैसे संभालना है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस देश में सभी निर्णय इसके नेतृत्व की ओर से ही लिए जाते हैं. उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि भारत आपसी सहयोग से काम करता है, परस्पर सम्मान रखता है और अन्य देशों के साथ कूटनीतिक संवाद करता है. उन्होंने कहा, “लेकिन अंततः हम संप्रभु हैं, हम अपने फैसले खुद लेते हैं.”
विपक्ष की स्पष्टीकरण की मांग के बीच उपराष्ट्रपति ने दिया बयान
उपराष्ट्रपति धनखड़ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब देश का विपक्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया भारत-पाकिस्तान झड़प में संघर्ष विराम कराने के दावे पर केंद्र सरकार से स्पष्टीकरण की मांग कर रहा है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार (19 अप्रैल) को भारतीय रक्षा संपदा सेवा के प्रशिक्षुओं के एक समूह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “बाहरी नैरेटिव से किसी भी तरह से कभी भी प्रभावित न हों. इस देश में, एक संप्रभु राष्ट्र में, सभी निर्णय इसके नेतृत्व की ओर से लिए जाते हैं. दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं है जो भारत को यह निर्देश दे कि उसे अपने मामलों को कैसे संभालना है.’’
क्रिकेट की उदाहरण देते हुए बोले उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति ने क्रिकेट की शब्दावली में कहा कि हर खराब गेंद को खेलना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा, “क्या इस बात पर माथापच्ची करने की जरूरत है कि किसने क्या कहा? जो क्रिकेट पिच पर अच्छे रन बनाता है, वह हमेशा खराब गेंदें छोड़ देता है.”
उन्होंने कहा, “ऐसी गेंदे लुभाने वाली होती हैं, लेकिन कोशिश नहीं की जातीं और जो कोशिश करते हैं, उनके लिए आपके पास विकेटकीपर और गली में किसी के दस्ताने होते हैं.”
यह भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश में 3200 करोड़ का शराब घोटाला, YSRCP के सांसद मिधुन रेड्डी गिरफ्तार
Source link
vice president, Jagdeep Dhankhar, IDES, CONGRESS, DONALD Trump, vice president jagdeep dhankhar, congress leader rahul gandhi, america, us president donald trump, union government, indian defence estates service,उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़, आईडीईएस, कांग्रेस, डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेरिका, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, केंद्र सरकार, भारतीय रक्षा संपदा सेवा