Cm Yogi का वाराणसी में फूटा गुस्सा!बोले -” लातो के भूत बातों से नहीं मानेंगे..”
Cm Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में वाराणसी के बिरसा मुंडा संगोष्ठी में हिस्सा लिया जहां उन्होंने मुहर्रम जुलूस और कांवड़ यात्रा पर बात की. सीएम योगी ने कांवड़ियों पर गलत टिप्पणी पर गुस्सा जाहिर किया है.

सीएम योगी का फूटा गुस्सा
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के “बिरसा मुंडा संगोष्ठी” में भाग लिए और सीएम योगी ने कांवड़ियों के सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने वालों पर नराजगी जताई है. सीएम योगी ने कहा कि सावन में कांवड़ यात्री भक्ति के भावना से चलते हैं और यहां दूसरे समुदाय के लोग इन्हें आतंकवादी बोलते हैं.

कांवड़ियों को अपमानित किया जाता है और कांवड़ यात्रियों को लेकर सोशल मीडिया पर गलत बातें की जाती है. कुछ लोग इन्हें उपद्रवी और आतंकवादी भी कह रहे है. उन्होंने जौनपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन ने ताजिया की ऊंचाई तय की थी क्योंकि लोग रास्ता मांग रहे थे और रास्ते में आने वाले तार पेड़ काटे जाएं लेकिन एक दिन के लिए बिजली और पेड़ नहीं काटा जा सकता है. इसके बाद भी नियम का उल्लघंन हो गया और हादसा हो गया.

योगी बोले लातो के भूत बातों से नहीं मानेंगे
सीएम योगी ने आगे कहा कि ” लातो के भूत बातों से नहीं मानेंगे .” उन्होंने आगे बताया कि लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे तो मैंने कहा डंडा मारकर भगाओ इन्हें , ये लातो के भूत है , बातों से नहीं मानेंगे.” इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यात्रा में बांधा डालने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
ये भी पढ़ें:Up CM योगी आदित्यनाथ ने होली पर संबोधन, कहा -“लोग एकजुट हैं तो हमें कोई ताकत नहीं रोक सकती..”
The post Cm Yogi का वाराणसी में फूटा गुस्सा!बोले -” लातो के भूत बातों से नहीं मानेंगे..” appeared first on The Rajdharma News.
Source link
Cm Yogi,Kavad yatri,Pm Modi in Varanasi,Political news,Politics,Varanasi,Yogi adityanath