IndiGo Delhi to Goa flight: मुंबई में दिल्ली-गोवा इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले क्यों चिल्लाया पायलट- पैन-पैन! जानें मतलब
<p style="text-align: justify;">इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6271 बुधवार (16 जुलाई 2025) को दिल्ली से गोवा के लिए रवाना हुई थी. हालांकि, उसे मुंबई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. मामले से संबंधित एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि विमान के पायलट ने उड़ान के दौरान इंजन नंबर 1 में खराबी के कारण पैन पैन पैन सिग्नल जारी किया. यह सिग्नल किसी गंभीर, लेकिन जानलेवा न होने वाली तकनीकी आपात स्थिति को दर्शाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">फ्लाइट में 191 लोग सवार थे. इस बीच फ्लाइट रात 9:53 बजे सुरक्षित मुंबई में उतरा. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. बता दें कि पैन-पैन एक अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन रेडियो सिग्नल है, जो मेडे से कम, लेकिन गंभीर तकनीकी स्थिति को दर्शाता है. पायलट ने जब इंजन में खराबी देखी तो रात 9:32 बजे मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मार्ग परिवर्तन का अनुरोध किया. मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियां तैनात की गईं. विमान निर्धारित समय से दो मिनट पहले 9:53 बजे सुरक्षित लैंड कर गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंडिगो ने जारी किया बयान</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मामले को लेकर इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा कि 16 जुलाई 2025 को दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के चलते विमान का रूट चेंज कर मुंबई में लैंडिंग की गई. सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया. बयान में आगे कहा कि विमान को फिर से सेवा में लेने से पहले पूरी तकनीकी जांच की जाएगी. इंडिगो ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और सभी को सुरक्षित उतारने के लिए पायलट और चालक दल की प्रशंसा की है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंडियन एविएशन में तकनीकी खराबियां</strong><br />इंडिगो फ्लाइट 6E 6271 की घटना के अलावा हाल के दिनों में अन्य घटनाएं भी सामने आईं है, जो इस प्रकार है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1. स्पाइसजेट फ्लाइट पुणे से दिल्ली (13-14 जुलाई 2025)</strong><br />टेकऑफ के लिए रनवे पर पहुंचने के बाद तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद्द कर दी गई. इस दौरान 9 घंटे की देरी हुई. करीब 9 घंटे की देरी. यात्री एक घंटे तक विमान में फंसे रहे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2. इंडिगो फ्लाइट 6E-7295 इंदौर से रायपुर</strong><br />इंडिगो फ्लाइट 6E-7295, जो इंदौर से रायपुर जा रही थी, उसमें उड़ान के तुरंत बाद तकनीकी खराबी आ गई. इसमें 51 यात्री सवार थे. हालांकि, विमान ने इंदौर लौटकर सुरक्षित लैंडिंग की. इंदौर एयरपोर्ट के निदेशक विपिनकांत सेठ ने पुष्टि की कि विमान उड़ान के लगभग 60 मील बाद वापस लौट आया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/news/india/inspection-of-air-india-boeing-787-aircraft-has-completed-fcs-found-to-be-functioning-properly-no-fault-detected-2980495#google_vignette" target="_blank" rel="noopener">Air India के सभी बोइंग-787 विमानों की पूरी हुई जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच एकदम ठीक, नहीं मिली कोई खराबी</a><br /></strong></p>
Source link
EMERGENCY LANDING,INDIGO,delhi goa indigo Flight, delhi goa indigo Flight,indigo airline,indigo delhi goa flight,indigo emergency landing mumbai,delhi goa flight emergency landing,delhi airport, Indigo flight 6E 6271 emergency landing, Indigo plane technical fault, Indigo pan pan pan signal, Mumbai airport emergency landing,इमरजेंसी लैंडिंग, इंडिगो, दिल्ली गोवा इंडिगो फ्लाइट, दिल्ली गोवा इंडिगो फ्लाइट, इंडिगो एयरलाइन, इंडिगो दिल्ली गोवा फ्लाइट, इंडिगो इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई, दिल्ली गोवा फ्लाइट इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली एयरपोर्ट, इंडिगो फ्लाइट 6E 6271 इमरजेंसी लैंडिंग, इंडिगो प्लेन तकनीकी खराबी, इंडिगो पैन पैन पैन सिग्नल, मुंबई एयरपोर्ट इमरजेंसी लैंडिंग