‘सर्कस चला रहे हैं विदेश मंत्री’, चीन में शी जिनपिंग से एस जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एस जयशंकर भारत की विदेश नीति को खत्म करने के लिए सर्कस चला रहे हैं. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को भरपूर समर्थन दिया था.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा,“मुझे लगता है कि चीनी विदेश मंत्री आएंगे और प्रधानमंत्री मोदी को चीन-भारत संबंधों में हालिया घटनाक्रमों से अवगत कराएंगे. विदेश मंत्री अब भारत की विदेश नीति को बर्बाद करने के उद्देश्य से एक बड़ा सर्कस चला रहे हैं.“
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के अपने समकक्षों से मुलाकात की. जून 2020 में गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़पों के बाद द्विपक्षीय संबंधों में तनाव पैदा हो गया था जिसके बाद जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा है.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)