जिंदगी एन्जॉय करना चाहती थी राधिका यादव, विदेश जाने का था प्लान… कोच संग हुई व्हाट्सऐप चैट में खुलासा
गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी पिता को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस बीच राधिका के कोच के व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि वह विदेश जाना चाहती थीं क्योंकि यहां उस पर बहत ज्यादा पाबंदियां थीं. राधिका का एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है, जो लगभग दो साल पहले रिलीज हुआ था. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह यह वीडियो भी हो सकता है.
विदेश जाना चाहती थीं राधिका यादव
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक राधिका ने व्हाट्सएप चैट पर अपने कोच से विदेश जाने की बात कही थी. उन्होंने कोच से कहा, “मैं जिंदगी का लुत्फ उठाना चाहती हूं. यहां काफी पाबंदियां हैं. मैं अपने परिवार के दूर जाना चाहती हूं.” चैट से पता चला कि राधिका दुबई या फिर ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थीं. चीन में खाने के कम विकल्प होने के कारण उसने चीन जाने से मना कर दिया.
टेनिस अकादमी को लेकर बार-बार होता था विवाद
पुलिस का कहना है कि राधिका के पिता दीपक यादव ने उसकी टेनिस अकादमी को लेकर बार-बार होने वाले विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी. जबकि बताया जा रहा है कि वह उसकी सोशल मीडिया रील्स को लेकर गांव वालों के तानों से परेशान थे. राधिका यूट्यूबर एल्विश यादव के गांव की रहने वाली थी और उनसे प्रेरित थी. वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थीं और इसी बात को लेकर उसके पिता को गांव वाले बार-बार ताना मारते थे.
पुलिस ने ऑनर किलिंग के पहलू को खारिज किया
राधिका यादव हत्याकांड मामले में गुरुग्राम पुलिस के रिमांड पेपर की डिटेल्स के अनुसार, हत्या में शामिल पिस्तौल के कारतूस बरामद करने हैं. दीपक यादव की लाइसेंस पिस्तौल के साथ मिले कारतूस रेवाड़ी के पास अपनी जमीन पर रखे मिले. घर से डीवीआर सीज किया गया है. पुलिस के अनुसार गुरुवार (10 जुलाई 2025) को राधिका और उनके पिता के बीच टेनिस अकादमी को लेकर तीखी बहस हुई थी.
राधिका के चाचा कुलदीप यादव की शिकायत पर इस हत्याकांड में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले में ऑनर किलिंग के पहलू को खारिज कर दिया है. राधिका की मां मंजू यादव ने इस घटना के कारणों पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने बढ़ाया गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल, कोरोना महामारी के दौरान निभाई थी अहम जिम्मेदारी
Source link
Gurugram, MURDER, POLICE, Radhika Yadav, Radhika Yadav Murder Case, gurugram tennis player, Gurugram Tennis Player Murder Case, Tennis Player Murder Case, Radhika Yadav WhatsApp chat,राधिका यादव, राधिका यादव मर्डर केस, टेनिस प्लेयर मर्डर केस, गुरुग्राम टेनिस प्लेयर मर्डर केस, राधिका यादव व्हाट्सएप चैट,