क्या शशि थरूर होंगे केरल की अगले सीएम? सर्वे में जनता ने जताया भरोसा, कांग्रेस में हलचल तेज
केरल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसमें कांग्रेस की यूडीएफ, पिनराई विजयन को हराने की पूरी तैयारी कर रही है. वहीं स्वतंत्र एजेंसी वोटवाइब की तरफ से सर्वे का एक डेटा शेयर किया है और शशि थरूर को केरल में यूडीएफ की तरफ से सीएम पद के लिए सबसे आगे बताया गया है. इस डेटा के अनुसार, कुल 28.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने साल 2026 के विधानसभा चुनावों में थरूर को समर्थन दिया है.
बुधवार (09 जुलाई, 2025) को शशि थरूर ने स्वतंत्र एजेंसी वोटवाइब की तरफ से दिए गए सर्वे को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, के.सी. वेणुगोपाल और विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं को टैग किया गया.
कांग्रेस की तरफ से नहीं आई प्रतिक्रिया
पोस्ट में लिखा था, ‘हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि यूडीएफ गठबंधन में गुटबाजी के दौर में शशि थरूर केरल चुनावों में मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे सफल दावेदार के रूप में उभरे हैं.’ हालांकि केरल में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए अभी कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन नवनियुक्त केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा, ‘कांग्रेस कभी भी चुनाव से पहले सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करती है. चुनाव परिणामों के बाद इस बात का फैसला होगा.’
पार्टी के अनबन के बीच आई सर्वे की रिपोर्ट
इस सर्वे का खुलासा ऐसे समय पर हुआ, जब पार्टी से थरूर के बीच मतभेद की स्थिति है और उन्होंने केंद्र सरकार के कुछ फैसलों का समर्थन किया है. दरअसल पहली बार ये मतभेद तब सामने आया, जब शशि थरूर ने केरल में सरकार की नई औद्योगिक नीति की तारीफ की. इसपर केरल में ही कांग्रेस के कुछ सहयोगियों ने उनकी आलोचना की.
वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर भी पार्टी में नाराजगी देखने को मिली थी. केंद्र के ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ आउटरीच कार्यक्रम के लिए नियुक्त कांग्रेस नेताओं की सूची से थरूर का नाम बाहर होने के बाद यह दरार और भी बढ़ गई.
ये भी पढ़ें:- बेंगलुरु में छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार, CM बोले- ‘अपराधियों को बख्शेंगे नहीं’
Source link
CONGRESS,shashi tharoor,kerala,udf,RAHUL GANDHI,kerala election,kerala election pre survey,kerala new cm,shashi tharoor news,top news,today news,latest news,केरल न्यूज,केरल सीएम,शशि थरूर,कांग्रेस,पिनरई विजयन,शशि थरूर न्यूज,केरल चुनाव,टॉप न्यूज,टुडे न्यूज