Baahubali the epic: Rajamouli announced
Baahubali The Epic:”बाहुबली :द बिगनिंग ” फिल्म के दस साल पूरे होने के बाद मेकर्स ने अब “बाहुबली: द एपिक” का ऐलान किया है. इसके साथ ही मेकर्स ने इसके रिलीज डेट का भी ऐलान किया है. इस वर्जन के फिल्म को दो पार्ट में दिखाया जाएगा यानी “बाहुबली: द बिगनिंग ” और ” बाहुबली 2: द कन्क्लूजन” दोनों ही फिल्में शामिल है.

राजमौली ने किया ” बाहुबवी: द एपिक” का ऐलान
बाहुबली के दोनों पार्टस रिलीज होने जा रहे है. दरअसल, बाहुबली फिल्म के ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह बाहुबली फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे. इस फिल्म का नाम ” बाहुबली: द एपिक है जो 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा. निर्देशक एसएस राजमौली ने लिखा -” 10 साल पहले, एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट कर दिया था….. अब वही सवाल और उसका जवाब लौट रहे हैं – एक भव्य महाकाव्य में साथ-साथ. “बाहुबली द एपिक” पूरी दुनिया में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही है.

फिल्म के निर्देशक ने किया पोस्ट
“बाहुबली: द एपिक” में पहली और दूसरी फिल्म का संयुक्त संस्करण हैं जिसे भव्य सिनेमाई अनुभव के रूप में दोबारा पर्दे पर लाया जाएगा. यह ना सिर्फ बाहुबली की कहानी को फिर से जीने का मौका देगा, बल्कि आज के न्यू जेनरेशन को भी उस जादू से रूबरू करवाएगा जिसके एक दशक पहले ने पूरी दुनिया को इंप्रेस कर दिया था. फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजमौली ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा -” बाहुबली….. कई यात्रियों की शुरुआत, अनगिनत यादें और अंतहीन प्रेरणा. 10 साल पूरे हो चुके हैं और इसे यादगार बनाने के लिए आ रही है ” बाहुबली द एपिक “.

फिल्म “बाहुबली” के है कई रिकॉर्ड्स
फिल्म “बाहुबली ” ने बहुत से रिकार्ड्स अपने नाम किया है और इसे बहुत से राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय पुरस्कारों में इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के लिए भी सम्मानित किया गया था.आज भी छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलगु फिल्म है और इसकी हिंदी डब्ड वर्जन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. बाहुबली ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है बल्कि इसकी आलोचकों ने भी प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें:Priyanka Chopra का बयान “वर्जीन पत्नी मत ढूंढो…. ” हुआ वायरल! अभिनेत्री बोली -” ये मैं नहीं….”
Source link
10 year of Bahubali,Baahubali The Epic,Bahubali,Bollywood,Bollywood news,Film,Movie,Prabhas,SS Rajamouli,SS Rajamouli post