Hyderabad EAGLE team action drugs supplier arrested restaurant owner carrying narcotics hidden in sandal
हैदराबाद में एक हाई प्रोफाइल ड्रग डीलर का पर्दाफाश हुआ है. EAGLE (Elite Action Group for Law Enforcement) की टीम ने नशीले पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंजीनियरिंग और MBA ग्रेजुएट बिजनेसमैन सूर्या अन्नामनेनी को गिरफ्तार किया है, जो ‘Malnadu Kitchen’ नाम के एक रेस्टोरेंट का मालिक है. साथ ही इस कार्रवाई में 5 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है और 25 लोगों अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
रेस्टोरेंट का मालिक सूर्या सैंडल में छिपाकर कोकीन की सप्लाई कर रहा था. कार्रवाई में इस बात का भी खुलासा हुआ कि ये आरोपी नाइजीरियाई ड्रग सप्लायरों, हैदराबाद के आलीशान पबों और कूरियर सप्लाई के एक्सपर्ट के साथ अपना कारोबार जोड़ते थे.
कार की तलाशी में निकले नशीले पदार्थ
सूत्रों के अनुसार, EAGLE टीम ने अन्नामनेनी को रेस्टोरेंट के पास रोका और उसकी कार टाटा स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार में से नशीले पदार्थों का एक जखीरा मिला, जिसमें 10 ग्राम कोकीन, 3.2 ग्राम ओजी कुश (गांजा) और 1.6 ग्राम एक्स्टसी की गोलियां शामिल थीं. इसमें हैरान करने वाली बात ये थी कि कोकीन एक महिला के सैंडल के हील कंपार्टमेंट में छिपाकर रखा गया था और इसे एक मारुति कूरियर बनाकर ‘फातिमा’ नाम से दिल्ली भेजा जा रहा था.
नाइजीरिया तक फैला है ड्रग्स का कारोबार
2020 में अपना बिजनेस शुरू करने से पहले अन्नामनेनी एक सेल्स मैनेजर था. उसने खुद कबूल किया कि उसके इस व्यापार का नेटवर्क हिमायतनगर, करीमनगर और खाजागुड़ा तक फैला है. साथ ही अन्नामनेनी ने नाइजीरिया ड्रग तस्करों से नेटवर्क की भी बात बताई. अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते ही कोकीन और MDMA जैसी नशीली चीजें घरेलू सामानों में सप्लाई की जाती थी.
EAGLE के हेड SP चिन्नूरी रूपेश के मुताबिक, अन्नामनेनी ने कबूल किया है कि वो कई पब्स में सीक्रेट या रिस्ट्रिक्टेड एरिया में जाकर ड्रग्स का सेवन करता था. उसके द्वारा बताए गए पब्स Prism Pub, Farm Pub, Bird Box, Block 22, Broadway, Xora और Quake Arena अब जांच के घेरे में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें:- ‘उदयपुर फाइल्स’ को रोकने कोर्ट पहुंचा मुस्लिम संगठन, मद्रास हाईकोर्ट में जमीअत उलमा ने दायर की याचिका
Source link
CRIME,Drugs,Eagle,Hyderabad,narcotics,Hyderabad EAGLE team,Hyderabad EAGLE team action,EAGLE action,crime news,drugs supplier,drugs supplier Hyderabad,top news,Hyderabad news,today news,हैदराबाद न्यूज,क्राइम न्यूज,हैदराबाद क्राइम,ड्रग सप्लायर,हैदराबाद ड्रग सप्लायर,टॉप न्यूज,टुडे न्यूज