ED raided Jaipur Fairmount Hotel in connection with Mahadev betting app case Accused groom Saurabh Ahuja fled ann
ED Raided Jaipur Fairmount Hotel: महादेव बैटिंग एप मामले को लेकर ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत बुधवार (2 जुलाई, 2025) को जयपुर में दूल्हे की गिरफ्तारी करने पहुंची केंद्रीय जांच एजेंसी ने फाइव स्टार होटल में छापेमारी की. हालांकि टीम के पहुंचते ही दूल्हे को छापेमारी की जानकारी मिल गई और वह ईडी को चकमा देकर फरार हो गया
ईडी को जानकारी मिली थी इस केस का एक फरार आरोपी सौरभ आहूजा परिवार समेत जयपुर शहर के फेयर माउंट होटल में रुका हुआ है और वो यहां चुपचाप शादी करने की तैयारी में है. ईडी की टीम शादी होने के कुछ घंटे बाद पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुका था. ईडी ने नई नवेली दुल्हन से लंबी पूछताछ की.
आरोपियों को अपने साथ ले गई ED
ईडी ने दुल्हन से शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार वालों को लेकर पूछताछ की. सौरभ आहूजा के मददगार रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय की टीम आरोपियों को होटल से अपने साथ रायपुर ले गई. ईडी की इस छापेमारी से जयपुर शहर के बड़े होटल में हड़कंप मच गया. जयपुर का फेयर माउंट वही होटल है, जिसमें कुछ साल पहले तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने सरकार बचाने के लिए अपनी पार्टी के विधायकों को कई दिनों तक रखा था. उस वक्त यह होटल खूब सुर्खियों में था.
16 अप्रैल को ड्राई फ्रूट कारोबारी के ठिकानों पर की थी छापेमारी
महादेव बेटिंग एप केस में ईडी की टीम पहले भी जयपुर में छापेमारी कर चुकी है. 16 अप्रैल को ड्राई फ्रूट कारोबारी भरत दाधीच के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. महादेव बेटिंग एप केस में सौरभ आहूजा और उसके परिवार पर मुख्य आरोपी के साथ पैसों का लेनदेन करने और दुबई में हुई उसकी शादी के लिए पैसों के बदले प्लेन व दूसरी सुविधाएं मुहैया कराने का आरोप है.
ये भी पढ़ें:
योगी सरकार पर भयंकर फायर हुए ओवैसी, क्यों बोले- ‘वे दुकानदारों की पैंट उतरवा रहे हैं…’
Source link
ED,JAIPUR,Mahadev Betting APP Case, Fairmount Hotel, raipur,महादेव बैटिंग एप केस, जयपुर, फेयर माउंट होटल, ईडी, छापेमारी, सौरभ आहूजा