सूफी कशिश वारसी का बड़ा बयान, बोले- दामन में लगे दाग, मुसलमानों को तेज पत्ते की तरह…'
<p style="text-align: justify;">भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी कशिश वारसी ने कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और मुसलमानों के लिए मोदी सरकार से सत्ता में हिस्सेदारी की मांग की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बतौर नेता प्रतिपक्ष संसद में मुसलमानों के मुद्दे पर खामोश रहे.</p>
<p style="text-align: justify;">कशिश वारसी ने कहा कि मुझे अफसोस होता है कि जो कांग्रेस मुस्लिम वोटों की राजनीति करती है, वह कहती है कि वह मुसलमानों की हितैषी है, लेकिन उनके नेता पार्लियामेंट के अंदर मुसलमानों के मुद्दे पर शांत रहे. जहां एक ओर कहते थे कि हम पूरा साथ देंगे तो वहीं वे वक्फ के मुद्दे पर संसद से बाहर चले गए. उन्होंने संसद से बाहर निकलकर एक अच्छा काम किया, ताकि यह कहलाने के हकदार नहीं हुए कि वे वक्फ माफिया के नेता हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’राजनीतिक पार्टियां मुसलमानों को तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल करती हैं'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां मुसलमानों को तेज पत्ते की तरह इस्तेमाल करती हैं. इलेक्शन हो जाने पर मुसलमानों को तेज पत्ते की तरह बाहर निकाल दिया जाता है. मुस्लिमों के दर्द की बात कोई नहीं करता है. एक तरफ राजनीतिक पार्टियां मुस्लिमों को हितैषी बताती हैं तो दूसरी तरफ मुसलमानों के साथ खड़ी नहीं दिखतीं. मुसलमानों से वोट तो लेंगे, लेकिन मुसलमानों का साथ नहीं देंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’राहुल गांधी को सिर्फ मुसलमानों के वोट चाहिए'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सूफी कशिश वारसी ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो नारा दिया है, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास,’ उन्होंने यह करके दिखाया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मुसलमानों को भी मिला. उन्होंने मुसलमानों से अपील की है कि वे आने वाले चुनावों में अपना हमदर्द ढूंढे और जो राष्ट्रहित की बात करे, जो उनके हित की बात करें, जो यह कहे कि मुसलमानों को उनकी हिस्सेदारी सरकार और सत्ता के अंदर देंगे, उनको अपना वोट दें.</p>
<p style="text-align: justify;">कशिश वारसी ने कहा कि अगर बीजेपी मुसलमानों के वोट चाहती है तो वह सरकार में मुस्लिमों को हिस्सेदारी दे. उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि सूफियों को सत्ता के अंदर भागीदारी मिलनी चाहिए. क्या राहुल गांधी को बस मुसलमानों के वोट चाहिए? इस पर कशिश वारसी ने कहा कि राहुल गांधी को सिर्फ मुसलमानों के वोट चाहिए. अब राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी अपने दामन में लगे दाग को धोना चाहती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><br /><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/election-commission-process-of-upgrade-voter-list-bihar-abhishek-manu-singhvi-raised-question-2972784">Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से वोटर्स के नाम काटने की साजिश? विपक्ष ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी</a></strong></p>
Source link
CONGRESS,Indian Sufi Foundation,Sufi Kashish Warsi, rahul gandhi, muslim,कांग्रेस, मुस्लिम, संसद, मुसलमान, भारतीय सूफी फाउंडेशन, सूफी कशिश वारसी, राहुल गांधी