operation sindoor india strong massage rajnath singh attack lalu yadav family says this
Rajnath Singh on Lalu Yadav: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पटना में बुधवार (2 जुलाई, 2025) को लालू फैमिली पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले सत्ता में बैठे लोग सिर्फ चारा ही नहीं खाते थे, हफ्ता भी खाते थे. राजनाथ सिंह ने वर्तमान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि एनडीए सरकार में बिहार को आत्मनिर्भर बना दिया है.
भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा, ‘यह केवल एक संगठन की बैठक मात्र नहीं है, बल्कि एक संकल्प सभा है. उस संकल्प की सिद्धि के लिए, जो बिहार और भारत दोनों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमें लेना है. प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 11 सालों में यह सिद्ध किया है कि भारत बदल सकता है और भारत आगे बढ़ सकता है, बशर्ते नेतृत्व सुदृढ़ हो, नीयत साफ हो, नीति स्पष्ट हो और राष्ट्र-हित सर्वोपरि रखा जाए. हमें यह विश्वास है कि हम बिहार के हर निवासी के दिल तक पहुंचेंगे’.
जाति की राजनीति ने बिहार को गर्त में पहुंचाया: राजनाथ
रक्षामंत्री ने आगे कहा, ‘कांग्रेस और आरजेडी की विफल और जाति की राजनीति ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है. आज एनडीए का संकल्प केवल सत्ता प्राप्ति नहीं, दशकों के अन्याय का प्रतिकार है, जिसे बिहार ने झेला है. पिछले दो सालों में बीजेपी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास किया है. जिस बिहार को कहा जाता है कि बर्बाद हो गया है, अब कहा जाता है कि बिहार आत्मनिर्भरता का मिसाल बन गया है’.
लालू यादव पर भी साधा निशाना
राजनाथ सिंह ने इस दौरान एक किताब का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पत्रकार संकर्षण ठाकुर ने लिखा है, ‘कर्पूरी ठाकुर जब बीमार चल रहे थे, सदन में भाषण था और उन्हें जाना था. उन्होंने लालू यादव से गाड़ी मांगी. लालू जी ने कहा जीप में तेल नहीं है, वैसे भी कर्पूरी ठाकुर बड़े नेता हैं, एक गाड़ी क्यों नहीं ले लेते. लालू जी केवल मुंह से गुरु कहते थे.’
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘लालू यादव ने सम्मान नहीं किया. हमारे नेता पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को नई पीढ़ी को याद दिलाई. बाबा साहेब के तस्वीर को लालू जी ने पैर लगाया. इनसे माफी की उम्मीद करना व्यर्थ है. ये बाबा साहेब और उनके विचारों को भाव नहीं देते हैं. बाबा साहेब के निर्देश को मानते हुए अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का काम आजाद भारत में केवल बीजेपी ने किया. कुछ पूछेंगे कि अतीत की बात क्यों करते हैं तो जवाब होगा कि इसलिए, ताकि लोग इनकी चिकनी चुपड़ी बातों में न आ जाए’.
लालू के राज में हुए अपराध- राजनाथ
सिंह ने आगे कहा कि हम सबको सजग रहना है. इन्होंने सत्ता को जन सेवा का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य में अंधेरे में धकेला, महिलाओं को असुरक्षा का एहसास कराया. सिवान की धरती ने भारत को राजेंद्र प्रसाद दिया था, लेकिन दुर्भाग्य से लालू के राज में यही धरती अपराध की प्रयोगशाला रही. खौफ का साम्राज्य रही. उस लालटेन ने रोशनी की जगह लोगों के घरों में आग लगायी है.
रक्षामंत्री ने कहा, ‘सामंतवादी लोगों ने समाजवाद का चोला पहन लोगों को ठगा और बरगलाया है. दोबारा मौका देना इन्हें अतीत की त्रासदी को दोहराना होगा, यही लोगों को याद दिलाना है. एक समय ऐसा आया, जब इतिहास के पन्नों तक रह गया, लेकिन अब नालंदा को नया जीवन मिला.
आपातकाल को लेकर कही ये बात
राजनाथ सिंह ने जगत जननी जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम की चर्चा की. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हमने फैसला किया, ‘जिन मोहि मारा तिन मोहि मारे’. हमने सिविलियंस को नहीं मारा. जहां आतंकवादी थे, वहीं हमला किया. इन तथाकथित सेक्युलर लोगों ने गुमराह करने की कोशिश की है. मैं सेक्युलर के पैरोकारों से पूछना चाहता हूं कि जब 1976 में आपातकाल के दौरान सेक्युलर शब्द जोड़ा गया, तो जम्मू कश्मीर के लिए क्यों नहीं जोड़ा गया.
सिंह ने आगे कहा कि क्षद्म सेक्युलरवादियों से लोगों को खतरा है. जब आप यहां से बाहर जाओ तो कार्य करो. बिहार के उस बच्चे के लिए जिसके पिता को बिहार छोड़ना पड़ा, बाहर जाना पड़ा. जिसने जंगलराज की वजह से बिहार छोड़ दिया, बिहार में इस बार दो तिहाई बहुमत से एनडीए सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें:- सेंट्रल जेल के भीतर गांजा फूंक रहे कैदी, खूब चल रहा नॉनवेज और फोटोशूट, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
Source link
OPERATION SINDOOR,RAJNATH SINGH,BJP,PATNA,BIHAR,LALU YADAV,Ranjanth Singh In Patna,rajnath singh attack lalu yadav,top news,today news,लालू यादव,ऑपरेशन सिंदूर,राजनाथ सिंह,पटना में राजनाथ सिंह,पटना में राजनाथ सिंह का संबोधन,टॉप न्यूज,टुडे न्यूज