Karnataka Siddaramaiah govt changed two big cities name Bengaluru Rural District will North Distric Bagepalli renamed Bhagyanagara ann
Karnataka News: कर्नाटक कांग्रेस में मची उठापटक के बीच राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने बुधवार (2 जुलाई 2025) दो शहरों का नाम बदलने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घोषणा की है कि अब से बेंगलुरु ग्रामीण जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु नॉर्थ और बागेपल्ली का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया गया है.
कर्नाटक कांग्रेस में मची है अंदरूनी कलह
कर्नाटक सरकार ने मई 2025 में रामनगर जिले का बदलकर बेंगलुरु दक्षिण किया था. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ही इस जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था. बीते कुछ दिनों से कर्नाटक कांग्रेस के भीतर अंदरूनी कलह की खबरें लगातार सामने आ रही है. हलांकि सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने साफ किया कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है और हम एकजुट हैं.
डीके शिवकुमार ने दी चेतावनी
डीके शिवकुमार ने चेतावनी दी कि नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर सार्वजनिक बयान देने वाले नेताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे. उन्होंने रामनगर से विधायक एचए इकबाल हुसैन को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जो डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग कर रहे थे.
मैं पांच साल तक कर्नाटक का मुख्यमंत्री रहूंगा- सिद्धरमैया
इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि वह पांच साल के पूरे कार्यकाल के दौरान पद पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और पार्टी की सरकार पांच साल तक चट्टान की तरह मजबूत रहेगी. डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर कोई असंतोष नहीं है और जब सिद्धरमैया राज्य के मुख्यमंत्री हैं तो नेतृत्व के मुद्दे पर किसी विवाद की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा, “मैंने किसी से मेरा नाम लेने या मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं कहा है. इसकी कोई जरूरत नहीं है. जब मुख्यमंत्री (सिद्धरमैया) हैं तो किसी विवाद की कोई जरूरत नहीं है. सभी ने कड़ी मेहनत की है. मेरे जैसे सैकड़ों लोगों ने कड़ी मेहनत की है. क्या मैं अकेला हूं? लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है. हमें पहले उनके बारे में सोचना होगा.”
ये भी पढ़ें : भगवान जगन्नाथ और बाबा गोरखनाथ की अनोखी पेंटिंग, देखते ही राष्ट्रपति मुर्मू के चेहरे पर खुशी, 10 दिनों में बनकर हुई तैयार
Source link
Breaking news, abp News, Karnataka, Siddaramaiah, DK SHivakumar, Bengaluru Rural, Bengaluru Rural Name Change, Bagepalli, Bhagyanagar,कर्नाटक, सिद्धारमैया