Kolkata Rape Case TMC admitted main accused Monojit Mishra linked to party Trinakur Bhattacharya said he is rapist
Kolkata Rape Case News: कोलकाता में लॉ स्टूडेंट के साथ गैंगरेप मामले को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने भी माना है कि मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा पार्टी की छात्र शाखा से जुड़ा हुआ है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने में बाधा नहीं बनेंगे.
कोलकाता के कस्बा इलाके में बुधवार को साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में लॉ छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया. इस मामले में कॉलेज के 31 वर्षीय पूर्व छात्र मोनोजीत मिश्रा, जो कि एक प्रैक्टिसिंग वकील हैं और दो छात्रों, जिनकी पहचान 19 वर्षीय जैब अहमद और 20 वर्षीय प्रमित मुखोपाध्याय के रूप में हुई है. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मोनोजीत मिश्रा तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा का सदस्य हैं और बीजेपी ने टीएमसी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ उसकी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सांसद, राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भी शामिल हैं.
बंगाल के मंत्री शशि पांजा ने क्या कहा ?
बंगाल के मंत्री शशि पांजा ने शुक्रवार (27 जून, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा ने अपराजिता विधेयक (रेप के दोषियों के लिए मृत्युदंड) पारित किया था और इसे अभी तक कानून नहीं बनाया गया है, क्यों? क्योंकि बीजेपी ने इसे रोक दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम राजनीति नहीं करना चाहते. अगर आप गंभीर हैं तो बिल का समर्थन करें. एक महिला का शरीर आपकी राजनीति के लिए युद्ध का मैदान नहीं है. इसका सम्मान किया जाना चाहिए.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आपको पीड़िता का दर्द समझना होगा और उसका सम्मान करना होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि उसे न्याय मिले, लेकिन कुछ पार्टियां हैं जो बलात्कारियों को ‘संस्कारी’ कहती हैं और उन्हें माला पहनाती हैं. हम ऐसा नहीं करते. यह एक गंभीर घटना है और हम इससे बहुत दुखी हैं. कोलकाता पुलिस ने कार्रवाई की है और उचित जांच होगी. अपराध के पीछे के लोगों को दंडित किया जाएगा.
तृणमूल छात्र परिषद ने आरोपी के टीएमसी मेंबर होने की बात मानी
तृणमूल छात्र परिषद (छात्र विंग) के प्रमुख त्रिनकुर भट्टाचार्य ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. हमने कभी नहीं कहा कि वह (मोनोजीत मिश्रा) तृणमूल कांग्रेस की छात्र विंग से जुड़ा नहीं था, लेकिन वह एक जूनियर सदस्य था. तृणमूल कांग्रेस की छात्र विंग की कॉलेज में कोई सक्रिय इकाई नहीं है.
‘तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा पीड़िता के साथ’
भट्टाचार्य ने कहा, “उसने 2019 में एक पद संभाला था, हम कैसे जानें कि वो 2025 में क्या करेगा? वो 2022 या 2023 में किसी भी समिति का हिस्सा नहीं था. वह अब किसी भी समिति का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह किस पार्टी से हैं यह महत्वपूर्ण नहीं है. वह एक रेपिस्ट हैं और उसे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी के साथ मिश्रा की तस्वीर 2017 की है और बंगाल के लोगों को गुमराह किया जा रहा है. भट्टाचार्य ने इस बात पर जोर दिया कि तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा पीड़िता के साथ खड़ी रहेगी.
ये भी पढ़ें:
‘संविधान इन्हें चुभता है, क्योंकि वो…’, RSS नेता होसबोले के बयान पर भड़के राहुल गांधी
Source link
BJP,Kolkata Rape Case,Trinamool Congress,Monojit Mishra, Kolkata, Kolkata Rape Case, Kolkata Gang Rape Case, Kolkata Rape Case News, TMC, Kolkata Law College Student,कोलकाता रेप केस, लॉ स्टूडेंट, गैंगरेप, टीएमसी, त्रिनकुर भट्टाचार्य, मोनोजीत मिश्रा, बंगाल, बीजेपी