BJP announced state presidents in 14 states and national president will be elected as soon as organisational election process is completed in 19 states ANN
BJP National President Election 2025: बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. पार्टी ने शुक्रवार (27 जून 2025) को तीन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए राज्य चुनाव अधिकारी की घोषणा कर दी है. अभी तक बीजेपी ने 14 राज्यों में अपने प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है. जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 19 राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी जरूरी है..
ऐसे में देखा जाए तो अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जल्द ही हो सकता है. बीजेपी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री किरन रिरिजू, उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा और पश्चिम बंगाल में रविशंकर प्रसाद को अपना प्रदेश चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. नेशलन रिटिर्निंग ऑफिसर डॉ. के लक्ष्मण ने चिट्ठी जारी कर तीनों के नाम का ऐलान किया है.
बीजेपी के 19 राज्यों में संगठन का चुनाव
अब यह तीनों ही नेता इन राज्यों में जाएंगे और इन तीनों ही राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जाएगा. बीजेपी के 19 राज्यों में संगठन का चुनाव होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा, माना जा रहा है कि अगले महीने की शुरूआत तक पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी तमाम प्रक्रियाओं को पूरा कर लेगी.
नए प्रदेश अध्यक्ष की ऐलान ऐलान
बचे हुए राज्यों की बात करें तो उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं. जबकि असम, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, लक्ष्यद्वीप, मेघालय, नागालैंड, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नए प्रदेश अध्यक्ष की ऐलान हो चुका है. BJP की स्थापना साल 1980 में हुई थी, जो आज के वक्त में देश की सबसे बड़ी पार्टी है. इस पार्टी ने 2014,और 2019 में पूर्ण बहुमत हासिल कर केंद्र सरकार बनाई थी. हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में वह बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई थी.
Source link
Election,BJP,BJP President,BJP,BJP Organizational Process,Election, BJP National President Election 2025, State President Election BJP, Organization Election BJP, New President of BJP, BJP Organizational Process,भाजपा,भाजपा संगठनात्मक प्रक्रिया,चुनाव,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव 2025,प्रदेश अध्यक्ष चुनाव भाजपा,संगठन चुनाव भाजपा,भाजपा के नए अध्यक्ष,भाजपा संगठनात्मक प्रक्रिया