india-pune-delhi-flight-cancelled-bird-hit-refund-travel-update- | दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट हुई बर्ड हिट का शिकार, यात्रियों की अटकी सांसें, जानें फिर क्या हुआ
Air Inidia Flight: 20 जून 2025 को एअर इंडिया की पुणे से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI2470 को रद्द कर दिया गया. यह फैसला उस समय लिया गया जब यह विमान दिल्ली से पुणे पहुंचने के बाद जांच में सामने आया कि उसे बर्ड हिट हुआ था. हालांकि विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की, लेकिन सुरक्षा जांच के चलते उसे ग्राउंड कर दिया गया.
एअर इंडिया का आधिकारिक बयान
एअर इंडिया ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, “फ्लाइट AI2470, जो 20 जून को पुणे से दिल्ली के लिए निर्धारित थी, उसे बर्ड हिट के कारण रद्द किया गया है. यह बर्ड हिट विमान के सुरक्षित रूप से उतरने के बाद पता चला. अब विमान की गहन जांच की जा रही है.” एअरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया और बताया कि यह एक अप्रत्याशित घटना थी.
यात्रियों के लिए विकल्प और सुविधा
एअर इंडिया ने सभी प्रभावित यात्रियों को पूर्ण रिफंड या मुफ्त यात्रा पुनर्निर्धारण (rescheduling) का विकल्प दिया है. साथ ही, जिन यात्रियों को तुरंत दिल्ली जाना है उनके लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था भी की जा रही है. एअर इंडिया ने दोहराया,”हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं.”
कोई चोट नहीं, सभी यात्री सुरक्षित
गनीमत रही कि बर्ड हिट के बावजूद विमान में सवार किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई है और सभी लोग सुरक्षित रूप से पुणे में उतर गए. बता दें कि बर्ड हिट की घटनाएं अक्सर होती हैं, लेकिन ये यांत्रिक दृष्टि से जोखिमभरी हो सकती हैं. इसी वजह से विमान को अगली उड़ान से पहले पूरी तरह जांचा जाता है.
ड्रीमलाइनर हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता
यह घटना उस समय हुई है जब एअर इंडिया अब भी अहमदाबाद–लंदन गैटविक ड्रीमलाइनर हादसे से उबर रही है, जिसमें 271 लोगों की जान गई थी, जिनमें 30 लोग जमीन पर मौजूद थे. इस दर्दनाक हादसे के बाद DGCA ने एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की व्यापक सुरक्षा जांच के आदेश दिए.
Source link
air india,Bird hit,Flight Cancellation,Passenger Safety,Pune to Delhi, Air India, Pune Delhi Flight Cancelled, Bird Hit Incident, AI2470, Air India Refund Policy, June 20 2025, Aircraft Grounded, Passenger Safety, DGCA Check, Dreamliner Crash, Air India Update, Rescheduling Option, AOG Status, Aviation News India, Flight Cancellation Reason