Vishwaskumar Ramesh survivor video surfaced after Ahmedabad Plane Crash Boeing 787 accident London bound flight crash India
Vishwaskumar Ramesh Survivor Viral Video: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून, 2025) को एक बड़ा विमान हादसा हुआ. एअर इंडिया का एक विमान, जो लंदन जा रहा था, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज और उसके हॉस्टल से टकरा गया. हादसे के समय वहां भीषण आग लग गई और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.
इस हादसे के बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक यात्री विश्वासकुमार रमेश आग की लपटों से बचकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके हाथ में मोबाइल फोन था और वे काफी शांत दिखाई दे रहे थे. रमेश विमान की सीट नंबर 11A पर बैठे थे. जैसे ही वे कॉलेज के परिसर से बाहर निकले, एक शख़्स ने उन्हें देखा और उनका हाथ पकड़कर उन्हें सुरक्षित जगह ले गया.
अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था विमान
रमेश भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं. वे उन 242 यात्रियों में से एक हैं जो इस विमान में सवार थे. यह विमान 12 अप्रैल की दोपहर अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान के थोड़ी ही देर बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया.
🤯 The sole survivor of the Air India Flight AI171 crash, Ramesh Viswashkumar, walked away from the wreckage with his phone in hand.
Amidst the chaos and tragedy, this miracle raises so many questions. How did this guy survive when everyone else didn’t? What does this mean for… pic.twitter.com/kcFZkQjOIg
— Shanaka Anslem Perera ⚡ (@shanaka86) June 16, 2025
रमेश के जिंदा बच पाने को लोग बता रहे ‘चमत्कार’
फिलहाल रमेश का इलाज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की है. इस भीषण हादसे में फ्लाइट में सवार सभी 242 यात्रियों में सिर्फ रमेश ही बच पाए, जिसे चमत्कार के रूप में देखा जा रहा है. दुनियाभर में उनकी बातें हो रही हैं.
घटना के 28 घंटे बाद मिला ब्लैक बॉक्स
यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था. यह 2011 से सर्विस में है और तब से लेकर अब तक यह पहली बार किसी बड़े हादसे का शिकार हुआ है. सरकार ने हादसे के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स ढूंढ़ने का काम शुरू किया. यह बॉक्स 28 घंटे बाद मिला. यह ब्लैक बॉक्स विमान की उड़ान से जुड़ी सारी जानकारी रिकॉर्ड करता है और इससे जांच में मदद मिलेगी.
सरकार ने लिया बड़ा फैसला
अब सरकार ने यह फैसला लिया है कि एअर इंडिया के सभी बोइंग 787-8 और 787-9 विमानों की पूरी तरह से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
ये भी पढ़ें-
Source link
Ahmedabad Plane Crash, Vishwaskumar Ramesh,air india,Boeing 787, Air India Boeing 787 accident, London bound flight crash India, Vishwaskumar Ramesh survivor viral video, B.J. Medical College plane hit, Aircraft black box found India, PM Modi visits crash survivor, Boeing 787 investigation Air India,अहमदाबाद विमान हादसा, एअर इंडिया फ्लाइट क्रैश, लंदन जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, विश्वासकुमार रमेश, बोइंग 787 हादसा 2025, बीजे मेडिकल कॉलेज विमान दुर्घटना, विमान दुर्घटना ब्लैक बॉक्स, 12 जून 2025 विमान हादसे का वीडियो