राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पति की हत्या के बाद 25 मई को इंदौर आई थी सोनम, प्रेमी राज के साथ किराए के कमरे में ही ठहरी
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले के लगातार नये-नये राज सामने आ रहे हैं. मेघालय और इंदौर की पुलिस मिलकर इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद सोनम रघुवंशी 25 मई 2025 को इंदौर आई थी. यहां वह अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ एक किराए के कमरे में ठहरी.
पुलिस के मुताबिक राजा रघुवंशी की शादी के तुरंत बाद ही उसे मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार हो चुका था और यह प्लान किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी सोनम ने ही राज कुशवाहा के साथ मिलकर बनाया था. साजिश के तहत यह कपल शिलॉन्ग पहुंचा था.
21 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद इस कपल ने 22 मई को चेरापूंजी में जाकर एक होमस्टे लिया. कपल के साथ ही हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपियों ने भी वहां पर होमस्टे लिया, लेकिन इस बात की बिल्कुल भी भनक राजा रघुवंशी को नहीं थी.
हत्या के बाद इंदौर में राज के पास गई सोनम
मेघालय पुलिस की मानें तो प्लान के तहत तीन आरोपियों ने राजा को पकड़ा और विक्की नाम के एक आरोपी ने इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. राजा को मौत के घाट उतारने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में यह सबकुछ कैद हो गया. इसके बाद सोनम इंदौर पहुंची, जहां उसने राज कुशवाहा से संपर्क किया. इसके बाद सोनम उत्तर प्रदेश पहुंची.
आरोपी आकाश के जैकेट पर मिले खून के धब्बे
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सोनम ने हनीमून के दौरान की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की थी, जिससे किसी पर कोई शक हो, लेकिन मौका-ए-वारदात से मिली हत्यारे आकाश की जैकेट ने जांच की राह आसान बना दी. यह जैकेट सोनम ने ही आकाश को दी थी, जिस पर खून के धब्बे के निशान भी मिले. राजा पर आरोपी विशाल ने पहला वार किया था. इसके बाद अन्य आरोपियों ने हमले किए थे.
गुवाहाटी में मिला मर्डर के लिए इस्तेमाल हुआ हथियार
पुलिस का कहना है कि गुवाहाटी पुलिस स्टेशन के पास से इस हत्याकांड में शामिल हथियार भी बरामद हुआ है. आरोपी राज कुशवाह की मां ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है. वो इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकता है. सोनम के साथ रिलेशनशिप में होने की बात को भी राज कुशवाहा की बहन ने सिरे से खारिज कर दिया.
Source link
Breaking news, abp News, INDORE, Meghalaya Police, Raja Raghuwanshi, Sonam Raghuwanshi, Raja Raghuvanshi Murder Case, Sonam Raghuwanshi Visit INDORE,राजा रघुवंशी मर्डर, राज कुशवाहा, इंदौर