‘मुझे आपसे डर नहीं लगता’ वंदे भारत ट्रेन में पीएम मोदी से बोली बच्ची, जानें कैसा था प्रधानमंत्री का रिएक्शन?
PM Modi Interaction With School Children: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (06 जून, 2025) को जम्मू-कश्मीर दौरे पर थे. पीएम मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला.
पीएम मोदी ने इन स्कूल के बच्चों के साथ सवाल जवाब भी किए. बच्चों ने प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे और पीएम मोदी ने उनके जवाब भी दिए. इसी दौरान एक बच्ची ने पूछा कि हम किसी से बात करने में या बोलने में हिचकिचाहट होती है तो उसे कैसे कम करें? इस पर पीएम ने कहा, अगर मेरे साथ इतनी बात कर लेती हो तो हिचकिचाहट काहे की ये तो आपके दिमाग में भर गया है तो बच्ची ने बड़ी मासूमियत से कहा, “आपके सामने नहीं…” इस पर पीएम मोदी कहते हैं कि अच्छा मेरे से डर नहीं लगता है और वो खूब हंसते हैं. साथ में बच्चे भी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
पीएम मोदी ने बच्चों से पूछे सवाल
वंदे भारत ट्रेन में बच्चों के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उनसे सवाल पूछे. उन्होंने पूछा, आप में से कितने लोग हैं जो पहली बार ट्रेन में बैठे हैं. इस पर कई बच्चों ने अपने हाथ उठाए. पीएम मोदी ने कहा, काफी लोग हैं और वंदे भारत वाले तो सभी पहली बार ट्रेन में बैठे हैं. इस दौरान बच्चों ने पीएम मोदी को गीत भी सुनाए. एक बच्ची ने कश्मीरी गाना भी सुनाया. प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा, हम बचपन से सुनते आए हैं कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तो ये रेलवे से भी जुड़ना चाहिए न.
#WATCH | PM Narendra Modi interacted with students onboard Katra-Srinagar Vande Bharat Express train, earlier today pic.twitter.com/LgDofrLXVs
— ANI (@ANI) June 6, 2025
पीएम मोदी ने बताया बचपन में उनकी लक्ष्य क्या था?
एक कश्मीरी बच्ची ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि जब आप छोटे थे तो आपके जीवन का लक्ष्य क्या था? प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब देते हुए कहा, कोई लक्ष्य नहीं था, बस देश के लिए जीना और उसकी सेवा करना ही लक्ष्य था. फिर इसी बच्ची ने पूछा कि सर हम पढ़ने लगते हैं तो हमें नींद आ जाती है और आप इतना काम करते हैं तो आपको नींद नहीं आती. पीएम मोदी इस बच्ची से कहते हैं, नींद तो आती है और देखिए बेटा, नींद आना बुरा नहीं है. अभी जो विज्ञान कह रहा है कि कितना ही काम क्यों न हो, कितना ही तनाव क्यों न हो लेकिन 6 से 7 घंटे सोना ही चाहिए लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि क्लास में टीचर पढ़ा रहे हैं और आप सो रहे हैं.
पीएम मोदी ने बच्चों को दी ये सीख
इसके अलावा एक बच्ची ने उनसे कहा कि सर आप कुछ ऐसा बताएं जो हम अपने जीवन में उसे उतार सकें. पीएम मोदी कहते हैं, मैदान में जब कोई खिलाड़ी खेलता है और लोग चौके और छक्के की मांग करते हैं लेकिन खिलाड़ी क्या करता है… वो उस तरफ ध्यान नहीं देता, उसने जो तय किया है वही करता है. इसी तरह आपको भी जीवन में एक चीज तय करनी चाहिए कि मुझे जीवन में ये काम करना है. लेकिन फिर उसी पर फोकस करना चाहिए ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी ने कुछ कह दिया तो अपना लक्ष्य भूल जाओ. जो तय किया है बस उसी में खप जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज पर तिरंगा लेकर क्यों उतरे पीएम मोदी? चीन-पाकिस्तान दोनों को दिया कड़ा संदेश
Source link
Breaking news, abp News, INDIAN RAILWAYS, JAMMU KASHMIR, PM Modi, Narendra Modi, Katra, Srinagar, Vande Bharat, PM Modi In Katra-Srinagar Vande Bharat Train, PM Modi Interaction With School Children In Vande Bharat Train,ब्रेकिंग न्यूज, एबीपी न्यूज, भारतीय रेलवे, जम्मू कश्मीर, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, कटरा, श्रीनगर, वंदे भारत, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में पीएम मोदी, वंदे भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों के साथ पीएम मोदी की बातचीत