covid 19 latest update in india corona government advisory situation in kerala mumbai and delhi
Covid-19 Latest Update in India: भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और अब देश में अब इसका आंकड़ा 4,000 के करीब पहुंच गया है. सोमवार (2 जून, 2025) को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,961 है. पिछले 24 घंटे में 203 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हुई है, जबकि महाराष्ट्र में 21 और दिल्ली में 47 नए मामले सामने दर्ज किए गए.
किस राज्य में क्या है कोविड-19 की स्थिति
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश 19 राज्यों में कोविड-19 के कुल 203 नए मामले सामने आए हैं. इसमें आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 3, छत्तीसगढ़ में 1, दिल्ली में 47, गुजरात में 18, हरियाणा में 2, जम्मू-कश्मीर में 3, झारखंड में 5, कर्नाटक में 15, केरल में 35, मध्य प्रदेश में 4, महाराष्ट्र में 21, ओडिशा में 3, पुडुचेरी में 7, सिक्किम में 1, तमिलनाडु में 10, उत्तर प्रदेश में 8 और पश्चिम बंगाल में कुल 44 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, पिछले 24 में दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक मरीजों में मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा कोविड-19 का कहर
आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कहर बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 44 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है. स्थास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9 लोगों के पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
नई दिल्ली स्थित एम्स के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. हर्षल आर. साल्वे ने आईएएनएस से कहा, इस बात की संभावना बहुत कम है कि मौजूदा संक्रमण के कारण अस्पतालों पर अधिक बोझ पड़ेगा. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, प्रकोप को शुरुआती चरण में ही पकड़ने के लिए निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की जरूरत है.
Source link
COVID 19, Corona, Health Ministry, Kerala, DELHI, MUMBAI, covid-19 active cases in india, covid 19 latest update, 203 new covid patients found positive, total 3961 active cases in india, ministry of health and family welfare, government of india, covid situation in kerala,कोविड 19, कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, केरल, दिल्ली, मुंबई, भारत में कोविड 19 की लेटेस्ट जानकारी, कोरोना के लेटस्ट अपडेट, केरल में कोरोना की स्थिति, दिल्ली में कोरोना के कितने एक्टिव केस